अंचल अधिकारी सुमन्त तिर्की ने लिया  बीडीओ का प्रभार

बेड़ो प्रखंड में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन

बेड़ो। प्रखंड सभागार में मंगलवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार को विदाई दी गई जबकि अंचल अधिकारी सुमन्त तुर्की का नए बीडीओ के रूप में स्वागत किया गया।  प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए अपने सेवा दो वर्षों का कार्यकाल की यादें साझा करते हुए कहा कि जीवन का यह 2 वर्ष मेरी जिंदगी में सदा ही अविस्मरणीय रहेगा। आप लोगों का प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है इसे मैं कभी भुला नहीं सकता। चाहे जनप्रतिनिधि हो समाजसेवी आम ग्रामीण सभी से मुझे  सम्मान और प्रेम मिला है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे कार्यकाल में हमारा प्रखंड हमेशा उचाईयों पर रहा है जिसका श्रेय मैं अपने कर्मियो  को और आप सबको देता हूं।  हमारे फील्ड स्टाफ और ऑफिस स्टाफ ने जिस तरह से अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बेहतरीन सहयोग के लिए सारे लोगों का आभार व्यक्त किया। मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी सह  नव प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन्त तिर्की ने कहा कि विगत कई वर्षों से प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार के साथ कार्य करने का अवसर मिला उनके साथ किया हुआ कार्य हमेशा मेरे लिए यादगार है। आज डॉक्टर प्रवीण कुमार भले ही यहां से जा रहे हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा हम लोगों के साथ रहेगा। मैं आप सभी के सामने कहता हूं कि इनके किए हुए कार्यों को प्रखंड विकास पदाअधिकारी के रूप में मैं आगे बढ़ाता रहूंगा।  इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव, नवल किशोर सिंह, साहित अन्य ने अपने विचार रखें। सभा का संचालन कनीय अभियंता सद्दाम अंसारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अंचल अधिकारी सुमन तिर्की ने किया। विभिन्न पंचायत के मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार को विदाई दी वहीं नए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सुमन्त तिर्की का स्वागत  किया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय तिर्की, फारूक नदीम, विजय यादव,अन्य जनप्रतिनिधि,जन सेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक राजस्व कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर  प्रखंड /अंचरल परिवारऔर ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

This post has already been read 5323 times!

Sharing this

Related posts