अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता के सफल छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

जयनगर। प्रखंड के आइडियल प्रोगेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। जिसमें वर्ग दशम ए प्रथम श्याम, द्वितीय सूरज, तृतीय अजय, वर्ग दशम बी प्रथम अंशु, द्वितीय चांदनी, तृतीय सीमा, वर्ग नवम ए प्रथम नवीन, द्वितीय संदीप, तृतीय आर्यन, वर्ग नवम बी प्रथम निशा, द्वितीय प्रकृति, तृतीय रिया, वर्ग अष्टम ए प्रथम नितेश, द्वितीय पंकज, तृतीय मनीष, अष्टम बी प्रथम अंशु, द्वितीय राजनंदनी, तृतीय दीमांशु, वर्ग सप्तम ए प्रथम निधि, द्वितीय नैतिक, तृतीय लाजवंती, सप्तम बी प्रथम अभिजीत, द्वितीय साकिब, तृतीय सूरज सहित कई लोगों को विद्यालय के निदेशक कन्हाई चंद्र यादव, प्राचार्य रामकृष्ण यादव ने सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र राम, राजेंद्र यादव, रणजीत राणा, शिव शंकर यादव, दीपक पांडेय, मुकेश कुमार, युनुस अंसारी, शंभू राणा, चमेली शर्मा, उपेंद्र साहू, अंजली कुमारी, अजय यादव, यशोदा कुमारी, गुलफ्सा खातून, संदीप सिंह, सुनील कुमार, धीरज कुमार, रौशन शर्मा, किशोर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

This post has already been read 5596 times!

Sharing this

Related posts