ओरमांझी: सिकिदरी घाटी में स्कूल बस पलट गई है. इस हादसे में करीब 25 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भेजा गया है. कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे एजुकेशनल टुर पर हुंडरु जलप्रपात देखने जा रहे थे.
बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरु जलप्रताप पर तैनात झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजकिशोर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस प्रबंधन को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर भी फट गये हैं. कुछ के पैर भी टूट गये हैं.हादसे का शिकार हुए बच्चे मेदांता अस्पताल ओरमांझी में अफरा तफरी मची है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया गया कि अभी बच्चों के इलाज पर फोकस किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बस कोडरमा से हुंडरु फॉल जा रही थी. इसी दौरान सिकिदरी घाटी में बस पलट गई. बस का नंबर JH-02BB-8854 है. बस के बाई ओर अचानक पलटने से चीख पुकार मच गई.
This post has already been read 84 times!