समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से आइडियल इंटरनैशनल स्कूल में एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का किया आयोजन।

Ranchi: सोमवार को सामाजिक संस्था समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से दल।दली रिंग रोड स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय स्व भगवती देवी केडिया शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में स्कूल के कई छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल कि निर्देशिका डॉ शुंबुल आलम, प्राचार्या मिस मंजु बग्गा, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, जे एस सी ए के आजीवन सदस्य राजीव रंजन,रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी,स्कूल के एडमिस्ट्रेटर प्रणय सिंह, नदिया आलम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल कि शिक्षिका न।दिया आलम,खेल शिक्षक अभिजीत तिर्की और कर्मचंद भगत जी भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है । प्रथम पुरस्कार – अनुकल्प तिग्गा (कक्षा 08) द्वितीय पुरस्कार – नूर आसीफा (कक्षा 07) तृतीय पुरस्कार – यूसुफ( कक्षा 09) रहे।
सांत्वना पुरस्कार : मोहम्मद आयान, मोहम्मद अजहान गहनी,आयान खान, शुभ।ग्य। सिंह, हर्षिता कुमुद, वरदान शर्मा, अद।द नवाब, मोहम्मद ईशबाह उमर को दिया गया। यह जानकारी अमन ने दी ।

This post has already been read 595 times!

Sharing this

Related posts