संस्थागत निवेशकों की मुनाफा वसूली से बाजार में छाई सुस्ती

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में संस्थागत निवेशकों की मुनाफा वसूली से बाजार में सुस्ती छाई हुई है। आगामी चुनावों को देखते हुए और बजट में शेयर बाजार के लिए कोई अच्छे संकेत नहीं मिलने से कारोबारी सतर्क रुख अपना रहे हैं। बीएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया और केवल 3,729.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 3,841.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी केवल 2,644.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 2,709.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर मुनाफा काटा। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 112.13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया तो घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 65.22 करोड़ रुपये बाजार से निकाले हैं। सोमवार को सेंसेक्स में 113 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज होने के बावजूद बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में कमी आई है। बाजार हैसियत पिछले कारोबारी दिन की तुलना में घटकर 141.27 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को मार्केट कैपिटलाइजेशन 141.68 लाख करोड़ रुपये रहा था। बाजार में 113 अंकों की बढ़त बनाने के बावजूद एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में केवल 12 कंपनियों के शेयर्स ही हरे निशान में कारोबार करते रहे, जबकि 19 कंपनियां घाटे में रहीं। अंतरिम बजट के बाद लगातार बाजार में निराशा का माहौल दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। गुरुवार को बाजार में 665 अंकों की तेज उछाल दर्ज की गई थी। लेकिन शुक्रवार को बाजार ने हालांकि 450 अंक की छलांग लगाई थी, लेकिन यह बढ़त बरकरार नहीं रह पाई और बाजार में मायूसी छा गई। बाजार ऊंचाई से फिसलकर 200 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ था। शुक्रवार को बाजार पूंजीकरण 141.68 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार सपाट रहा। हालांकि 113 अंक की उछाल में कारोबार करने के बावजूद बाजार पूंजीकरण घटकर 141.27 लाख करोड़ रुपये रह गई। बाजार हैसियत में 0.41 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स में कंज्युमर ड्युरेबल्स सूचकांक 0.84 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस सूचकांक 0.47 प्रतिशत, बैंकेक्स सूचकांक 0.20 प्रतिशत और आईटी सूचकांक 0.12 प्रतिशत की मामूली बढ़त में कारोबार करते रहे, जबकि ऑटो सूचकांक 0.54 फीसदी, रियल्टी सूचकांक 0.90 फीसदी, हेल्थकेयर सूचकांक 1.21 फीसदी, टेलिकॉम सूचकांक 1.79 फीसदी, पॉवर सूचकांक 2.13 फीसदी और यूटिलिटीज सूचकांक 2.21 फीसदी की गिरावट में लाल निशान में कारोबार करते रहे।

This post has already been read 6670 times!

Sharing this

Related posts