शपथ ग्रहण समारोह में रांची शहर राजदमय रहा, CM बने हेमंत सोरेन को बधाई

Ranchi: प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने राज्य के तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हेमंत सोरेन को पार्टी की ओर से बधाई दिया एवं गोड्डा से नवनिर्वाचित कद्दावर विधायक संजय प्र यादव को पार्टी कार्यालय में बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया !
यादव ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 में राजद ने शानदार प्रदर्शन किया है वर्षों से शांत बैठे राजद कार्यकर्ताओं में पूरे झारखंड में गजब का उत्साह पैदा हुआ है,निरंतर लोगो का पार्टी दफ्तर में लोगो का आना और लालूजी एवं तेजस्वी जी तथा राज्य के राजद नेताओं के प्रति आस्था और विश्वास दिखाना आगामी समय के लिए शुभ संकेत है !
कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड राज्य में सामाजिक न्याय की बात करने एवं सेक्युलर विचारधारा को मजबूती से आवाज उठाने वाला अगर कोई पार्टी है तो राष्ट्रीय जनता दल और देश के जनप्रिय नेता राजद सुप्रीमो लालू प्र यादव एवं तेजस्वी प्र यादव हैं ! पार्टी का मूल फोकस जातीय जनगणना,ST SC OBC का आरक्षण सीमा बढ़ाने किसानों मजदूरों और युवाओं के भविष्य की चिंता तथा महिला सुरक्षा रहा है ! निश्चित तौर पर आने वाले समय में राजद ऐसे विषय को तेजी आगे बढ़ाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का एजेंडा में रहेगा !
यादव ने कहा कि पार्टी में उत्साह का माहौल है लेकिन पुराने लय में लोगो को एक साथ लाने का बड़ा कार्य करना है और एक बड़े लक्ष्य के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने की ओर कार्य करना है निश्चित तौर पर आगामी समय में राजद की ओर से कई ऐतिहासिक कार्य पद्धति देखने को मिलेगा !
यादव ने कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राजद के युवा हृदय सम्राट बिहार में प्रतिपक्ष के नेता व बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रांची आगमन के स्वागत के लिए राजद की ओर से शहर को पोस्टर बैनर झंडा से पाट दिया गया ! इस कार्य को सफल बनाने के लिए झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव द्वारा मुझे (कैलाश यादव/संयोजक) के नेतृत्व में पार्टी द्वारा गठित तोरण द्वारा पोस्टर बैनर झंडा लगाओ समन्वय समिति बनाया गया ! इस सफल आयोजन के लिए समिति सभी समूह सदस्यों को और विशेषकर शानदार व्यवस्था के लिए गोड्डा विधायक सह प्रधान महासचिव संजय प्र यादव को सहृदय से बधाई दी गई !

This post has already been read 1683 times!

Sharing this

Related posts