विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी ने आदिवासी नेता को दिया मौका

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद तमाम तरह की अटकलों के बीच बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. आदिवासी नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में रमन सिंह, अरुण साव, ओपी चौधरी और रेणुका सिंह के नाम थे. हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री के लिए आदिवासी नेता विष्णु देव साव का नाम प्रस्तावित किया, जिसे रायपुर में हुई विधायक दल की बैठक में मंजूरी दे दी गई. छाया के नाम की घोषणा के साथ ही एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही सभी अटकलें खत्म हो गईं.
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, मुख्य पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा और सुशांत कुमार गौतम के साथ सुबह करीब 9 बजे विधायक दल की बैठक के लिए रायपुर पहुंचे. बता दें कि राज्य में पहले से ही अटकलें थीं कि बीजेपी इस बार किसी आदिवासी नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएगी.
याद रहे कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव के दौरान बीजेपी ने किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की थी. 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 54 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया, जबकि कांग्रेस केवल 34 सीटें जीतने में सफल रही।

This post has already been read 4295 times!

Sharing this

Related posts