राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बीआईटी, मेसरा में डीएवी हेहल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

Ranchi: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बीआईटी,मेसरा में क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता भारत के महान वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की स्मृति में आयोजित की गई थी,जिन्होंने 1928 में रमन प्रभाव की खोज की थी और इसके लिए 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया था।
इस प्रतियोगिता में राजधानी के चार प्रतिष्ठित सीबीएसई से सम्बंधित विद्यालयों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद डीएवी हेहल के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट ज्ञान,तीव्र बुद्धिमत्ता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. सुशांत कुमार दत्तागुप्ता (पूर्व निदेशक, IISER कोलकाता), विशिष्ट अतिथि प्रो. इन्द्रनील मन्ना (कुलपति, बीआईटी,मेसरा) एवं प्रो. प्रतीम चटर्जी (रसायन विभाग, बीआईटी,मेसरा) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े जटिल प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी प्रतिभा और तार्किक क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, नवाचार को बढ़ावा देना और विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना था।
डीएवी हेहल के विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल रहा। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. मिश्रा ने विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली का परिणाम है।” उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर सीखने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस विशेष अवसर पर डीएवी हेहल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से यह सिद्ध कर दिया कि रचनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

This post has already been read 101 times!

Sharing this

Related posts