राज्यपाल से टाना भगत संघ और पैरालंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रांची। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ का एक प्रतिनिधिमंडल दीपक टाना भगत के नेतृत्व में राज भवन में मुलाकात की।
राज्यपाल ने शिष्टमंडल से वार्ता के क्रम टाना भगत की विभिन्न समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव सरिता सिन्हा के नेतृत्व में राज भवन में मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एसोसिएशन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर शिष्टमंडल के जरिये विभिन्न विषयों से संबंधित एक ज्ञापन भी राज्यपाल को सौंपा गया।

This post has already been read 5213 times!

Sharing this

Related posts