ओरमांझी: प्रयास कार्यक्रम के तहत राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकला, ओरमांझी के प्रधानाध्यापक बिमलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अपने विद्यालय के सहयोगी शिक्षकों के साथ पोषक क्षेत्र चकला के विभिन्न टोलों में जाकर लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से मिलकर नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किए। मौके पर उपस्थित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश बड़ाईक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को प्रति दिन विद्यालय भेजें ताकि पढ़ाई बाधित ना हो। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिमलेश कुमार मिश्रा, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह विद्यालय सहायक शिक्षक सतीश बड़ाईक, मो मुस्तफा अंसारी, सुषमा देवी, बाल संसद के उपप्रधानमंत्री रिज़वी अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 540 times!