रांची। श्री शिव विवाह महोत्सव समिति डोरंडा की बैठक राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को हुई। बैठक में शिवरात्रि पर शिव विवाह पूरे विधि-विधान से संपन्न करने का निर्णय लिया गया। विवाह कार्यक्रम का प्रारंभ सात मार्च को भगवान शिव को हल्दी चढ़ा कर होगा।
आठ मार्च को अपराह्न 3:00 बजे शिव मंदिर महावीर मंदिर न्याय समिति राधा कृष्ण मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी। बारात इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड कुसाई, शिव शक्ति मंदिर ढका कुवा, कुम्हार टोली, 56 सेट, जैप वन, तुलसी चौक, बाजार मोहल्ला, झंडा चौक, श्री राम भारत मिलाप समिति, कटहल मोहल्ला शिव मंदिर, मिस कोर्ट मैदान, मनोकामना मंदिर, बटन तालाब राजेंद्र चौक होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। यहां बारात का स्वागत होगा।
इसके बाद जयमाला होगी और पूरे विधि-विधान से विवाह होगा। फिर भगवान शिव और माता पार्वती की महाआरती की जाएगी। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। आयोजन को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के कैलाश केसरी मंदिर प्रांगण के पुरोहित आशुतोष मिश्रा, संजू मिश्रा, अमर प्रसाद, रंजीत भगत, अजय गिरी, विमलेश तिवारी, विनीत सिन्हा, संजय कुमार, रवि साव, अरुण कुमार सहित अन्य सदस्य योगदान दे रहे हैं। यह जानकारी समिति के रोहित शारदा ने दी।
This post has already been read 1610 times!