रांची। महानगर के पावर हाउस चौक चुटिया में बुधवार को एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन हुआ। शाखा का उद्घाटन महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने किया। मनोज कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में बैंक खुलने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी और इस क्षेत्र के विकास में बैंक सहभागी बनेगी।
एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड अभिषेक कुमार ने कहा कि इस शाखा में बैंकिंग से संबंधित सारी सुविधाएं दी जाएगी और आसपास के लोगों की डे टू डे बैंकिंग आसन हो जायेगा। उन्होंने बताया कि यह शाखा झारखंड की 85वीं और रांची की 21वीं शाखा है।
इस मौके पर क्लस्टर हेड धर्मेंद्र कुमार, नवनीत गांधी, राकेश कुमार चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 1616 times!