रांची। राजधानी रांची के हरमू रोड के आसपास से आज अतिक्रमण हटाया गया। रांची के प्रसिद्ध बाजारों में से एक हरमू बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। हरमू में रोड के किनारे जितनी भी दुकानें थी, सभी को हटाया गया है। सड़क के किनारे दशकों से ये बाजार चल रहा था लेकिन आज यहां सन्नाटा पसर है।
निगम का कहना है कि पिछले 16 तारीख को ही आदेश आ गया था और हमने लोगों को अल्टीमेटम का समय भी दिया था। निगम कर्मियों का कहना कि हम भी मजबूर हैं। हम भी ड्यूटी कर रहे। हम कुछ नहीं कर सकते हैं। इन दुकानदारों को दुकान आवंटित किया गया है लेकिन ये वहां जाना ही नहीं चाहते हैं।
This post has already been read 97 times!