रजरप्पा से तारापीठ तक उपासना सर्किट के तहत हो सड़क का निर्माण : चंद्रप्रकाश 

– गिरिडीह सांसद ने नितिन गडकरी से मिलकर की मांग, कहा- झारखंड, बंगाल के लोगों को होगा लाभ

Giridih : गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर उपासना सर्किट का निर्माण करने की मांग की है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस बात से अवगत कराया है की रांची से रजरप्पाजहां मां छिनमस्तिका का एक प्राचीन मंदिर है, यह हिन्दू धर्मावलंबियों आस्था का केंद्र है। यहां से एक सड़क पारसनाथ जो संथाल जनजाति के सर्वोच्च तीर्थ स्थल मरांग बुरू व जैनियों के 22 में तीर्थंकरों की निवार्ण भूमि है। वहां से आगे बढ़ते हुए झारखंड के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा नगरी देवघर होते हुए मां भगवती के शक्तिपीठ तारापीठ तक सड़क निर्माण हो जाने से धार्मिक श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि इस सड़क को उपासना सर्किट के नाम से भी जाना जा सकता है, का निर्माण होने से झारखंड और बंगाल के विभिन्न धर्मो के लोगों के लिए बड़ीसौगात होगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है। मिलने आए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरीकी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने व मांग से संबंधित पत्र  मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने इस विषय पर सकारात्मक कदम उठाने की लेकरआश्वस्त किया।*

This post has already been read 3659 times!

Sharing this

Related posts