मुख्यमंत्री राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर 27 मई को करेंगे समीक्षा बैठक

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 27 मई को राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में अवैध घुसपैठ और गंभीर आपराधिक घटनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में होगी। इसमें मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी मौजूद रहेंगे। जोनल पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) , जिलों के उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल होंगे।

This post has already been read 70 times!

Sharing this

Related posts