Ranchi:विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अध्यक्ष पूजा अग्रवाल जी के नेतृत्व में शाखा ने 22 अप्रैल 2025* को बड़ा तलाब में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और साफ सफाई सुबह 8 .30 बजे किया।* जिसमें पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रभारी पूजा तोदी और सयोजिका पिंकी शर्मा जी ने बहुत अच्छे से तैयारी की थी। शाखा अध्यक्ष ने कहा यह धरती मां के समान है, इसकी सुरक्षा के बिना सब बेकार है , इसलिए हम सब को मिलकर पृथ्वी की साफ़ सफ़ाई में ध्यान देना चाहिए । रियल हीरोज ने इतनी कड़ी धूप में साफ सफाई की और लोगों को जागरूक भी किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल बताया , सफाई कर्मचारियों के बीच शाखा द्वारा पानी बोतल, ग्लूकोन डी और धूप से बचाव के लिए टोपी का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष विनिता सिंघानिया, शुभा अग्रवाल, पूजा तोदी, पिंकी शर्मा, वर्षा धानुका,पायल जैन, कविता जालान, सोनल शर्मा , दीपिका मोतीका एवं अन्य सदस्य उपस्थित थी । ये कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी*
This post has already been read 23 times!