Ranchi: माई भारत जिला राँची के बेनर तले 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टुबर 2024 तक आयोजित स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता थीम पर राँची जिले में कुल बीस टीम राँची की विभिन्न जगहों पर अपने स्तरों पर गलियां,नलियां, नदियां, धार्मिक स्थल प्लास्टिक फ्री हो का अभियान चला रही हैं।इसी क्रम के तहत जी डी एम इंटर कॉलेज, कांके रोड,राँची में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता विषयक शपथ ग्रहण समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुजीत खलको के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उन्होने कहा हम सभी को प्रतिदिन अपने जीवन में स्वच्छता को दो घंटा स्वच्छता की ओर बढ़ना होगा। सैकड़ो विद्यार्थियों ने प्लास्टिक फ्री महाविद्यालय, मोहल्ला, टोला का संकल्प लिया। साथ ही अपने महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त भी किया।इस अभियान में माई भारत केंद्र राँची के सहयोगी सह राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ ओम प्रकाश ने कहा कि पूरे राँची शहर को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम के तहत प्रतिदिन दो घंटा अपने स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता लाये साथ ही पंद्रह से उन्तीस आयु वर्ग के युवा अपने महाविद्यालय, संस्थान, कार्यस्थल से इस अभियान से जुड़े और माई भारत पोर्टल में रजिस्टर्ड हों। इस अवसर पर माई भारत के उप निदेशक सर्वेंद्र प्रताप सिंह ने शुभकामना ष्रेषित किया। आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका, राजेश, राजकुमार, अर्चना , रेशमी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी का सहयोग रहा।
This post has already been read 518 times!