महाकुंभ का समापन27 को

प्रयागराज। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुम्भ का समापन अब 27 फरवरी को होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ समापन समारोह में शामिल होंगे और इस आयोजन में भूमिका निभाने वालों का आभार प्रकट करेंगे। समापन समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि उससे पहले तीन और वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाने की तैयारी है। एक वर्ल्ड रिकॉर्ड सोमवार को स्वच्छता का बनाने का है। इसमें 15 हजार से ज्यादा स्वच्छताकर्मी एक साथ स्वच्छता का महाभियान चलाएंगे। इसके अलावा दो अन्य रिकॉर्ड भी बनाए जाएंगे। मेले में सनातन धर्म के शंकराचार्यों, संतों, नागाओं, कल्पवासियों से लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों, उद्योगपतियों, सिने कलाकार से लेकर हर वर्ग के लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। करोड़ों लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित किया गया तो नेत्र, दंत, ग्रीन कुम्भ जैसे सामाजिक प्रकल्पों ने मानवकल्याण के संकल्प को दोहराने का काम किया। 45 दिन के महाकुम्भ के समापन पर सीएम योगी मेले से जुड़े कर्मचारियों को सौगात की घोषणा कर सकते हैं।

This post has already been read 782 times!

Sharing this

Related posts