बस चालक कल्याण संघ ने दुर्घटनाग्रस्त खलासी को मदद पहुंचाया

Ranchi: रांची कोलकाता रोड में चलने वाली शिवम बस के खलासी भूगालू मुंडा उर्फ बब्लू कोलकाता बाबूघाट बस स्टैंड में 22 07 2024 रात 07 10 बजें बस पर समान रखने के दरमियान पैर फिसलने से बस के छत से नीचे गिर गया काफी चोट लगने के कर्म में राजन घोष कोलकाता के पीजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया इलाज हो रही है दुर्घटना को देखते हुए बस चालक कल्याण संघ ने कोलकाता मैदान थाना में एक सनहा दर्ज कि ताकि भविष्य में काम आ सकें बबलू खलासी कि इलाज हो रही है यूनियन उनके परिवार को पीजी हॉस्पिटल में कुछ राशि का भुगतान किया सचिव राणा बजरंगी सिंह ने कहा मोटर बस कर्मचारी काम में सावधानी बरते जिंदगी बहुत अनमोल है घर पर आपके परिवार बच्चे इंतजार करते हैं बस मजबूत बन जाती है लेकिन शरीर मजबूत नहीं बनती है बस कर्मचारी को स्थाई नौकरी नहीं है पीएफ नहीं मेडिकल नहीं बॉर्डर पर तैनात जवान के बराबर काम करते हैं देश के लिए ड्राइवर लेकिन केंद्र राज्य सरकार प्रशासन नेता पब्लिक मोटर मालिक मछर के बराबर समझते हैं
मोटर कर्मचारी को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलता है राणा बजरंगी सिंह ने कहा रग्बी बस के ड्राइवर संजय कुमार गुप्ता गुमला जिला भरनो थाना धुरिया गांव का रहने वाले थे और संघ से जुड़े हुए थे मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई बहुत गरीब परिवार से हैं स्वर्गीय संजय कुमार गुप्ता के परिवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन ₹300000 दिया जाएगा और एक लड़का है लड़के के नाम से बैंक में एजुकेशन के नाम पर₹100000 फिक्स कर दिया जाएगा ताकि पढ़ाई में मदद हो सके और कहा मोटर कर्मचारी अपने आप को समझो जागो हम से जुड़ो यूनियन कोलकाता पीजी हॉस्पिटल जाकर अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा सचिव राणा बजरंगी सिंह कोषाध्यक्ष मोहम्मद मफ्फुज बबलू मुंडा का हाल चाल जानें

This post has already been read 1515 times!

Sharing this

Related posts