रांची। झारखंड भाजपा के विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान बाउरी ने प्रधानमंत्री को झारखंड की राजनीतिक परिस्थिति से अवगत कराया।
अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया एक्स पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आधुनिक विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता, प्रधानमंत्री, हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत नरेन्द्र मोदी जी का आज आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
This post has already been read 4578 times!