प्रकृति खिलखिलाती रहे, इसके लिए पेड़-पौधे आवश्यक : इमामुल हक

ओरमांझी: सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की टीम रविवार को साफ सफाई के लिए”हर कदम स्वच्छता की ओर अभियान के तहत चकला कब्रिस्तान,चकला बस्ती पहुंची। परिसर में एसबीएफ के प्रदेश मीडिया प्रभारी इमामुल हक के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर जमाते इस्लामी हिंद के अमीर इसराइल अंसारी,एसबीएफ के वॉलिंटियर इमाम इफ्तिखार अहमद, मो फैज,मुदस्सिक अंसारी,अशफाक आलम, सनाउल्लाह अंसारी, इमरान अंसारी, समेत एस बी एफ के सदस्यों ने पौधरोपण किया. एस बी एफ के वरीय पदाधिकारियों ने प्रकृति के संरक्षण की शपथ भी ली. इस अवसर पर आयोजित समारोह में एसबीएफ के प्रदेश मीडिया प्रभारी इमाम उल हक ने कहा कि एसबीएस स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, पेयजल शिविर, और पौधारोपण का आयोजन करती है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रकृति
खिलखिलाती रहे, इसके लिए पेड़- पौधों का होना जरूरी है। एसबीएफ पर्यावरण संरक्षण को अपना दायित्व मान कर पूरी सक्रियता के साथ इसे ‘आगे बढ़ाने के कार्य में जुटा है. पूरे चकला गांव में 100 से अधिक पेड़ लोगों को प्रकृति से जुड़ने और पेड़-पौधों से प्रेम करने का संदेश देते हैं. गांव में लगातार खाली जगहों पर फलदार व छायादार पौधे लगाये जा रहे हैं. प्रकृति से मनुष्यों को विरासत के तौर पर पेड़-पौधे मिले हैं और इनका संरक्षण और संवर्द्धन करने की जिम्मेदारी सभी व्यक्ति की है. गांव की सुंदरता और आकर्षण पेड़-पौधों से ही हैं. इसके लिए पौधरोपण अभियान चलाया जाता है. साथ ही गांव वालों को अपने घर के आसपास भी पौधे लगाने की प्रेरणा दी जाती है.

This post has already been read 737 times!

Sharing this

Related posts