Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा , प्रधानमंत्री मोदी का सख्त संदेश

मुख्य बिंदु:

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल ने अपने बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ का आयोजन कर पहलगाम हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं और युवा मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “देश पर गलत नजर रखने वाले विकृत मानसिकता के आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। पूरा देश एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा।” प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी रहेगी। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी समर्थन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार जायसवाल, शुभम कुमार जायसवाल, सतीश पाठक, संदीप भगत, तरुण कुमार जायसवाल, विजय साहू, सुरेंद्र साहू, संजीव कुमार जायसवाल, समीर कुमार जायसवाल, चिंता देवी, गीता देवी, रंजू देवी, बबीता देवी, लक्ष्मी कुमारी, दुर्गा कुमारी, शिवानंद पांडे, अमन पांडे, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, रंजीत महतो समेत सैकड़ों महिलाएं एवं युवा उपस्थित रहे।

महिलाओं ने भी पहलगाम की घटना को लेकर गहरा रोष व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

This post has already been read 840 times!

Sharing this

Related posts