न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मुशफिकुर रहीम की फिटनेस पर संशय

ढाका। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेशी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की फिटनेस को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। टीम के कोच स्टीव रोड्स ने बताया है कि रहीम की कलाई में चोट है, ऐसे में सीरीज में उनके हिस्सा लेने को लेकर असमंजस की स्थिति है। कोच रोड्स ने कहा, “मुशफिकुर की कलाई में अगूंठे से ठीक ऊपर परेशानी है। हमारा विचार ये था इसे और ज्यादा बिगड़ने से रोका जाय, इसलिए उन्हें प्रोटेक्शन गियर दिया गया है जो कि कलाई को ज्यादा हिलने से रोकेगा। हम तीन दिन इसे रहने देंगे और फिर गियर को हटाकर देखेंगे कि किस तरह का मूवमेंट हो रहा है और कितना दर्द है, उसके बाद हम कुछ फैसला लेंगे। लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा कि वो बाहर हो गया है या फिर वो पूरी तरह से अंदर है। इसलिए जवाब ये है कि मुझे नहीं पता।” रोड्स ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि 24 में से 15 दिनों का क्रिकेट मुश्किल हो सकता है। ज्यादा टीमें 24 दिन में तीन टेस्ट मैच नहीं खेलती हैं। ये ऐसा कुछ नहीं है जिसकी हम चिंता कर रहे हैं, लेकिन खिलाड़ियों को चोट को देखते हुए, ये आगे प्रभावी साबित हो सकता है। हमारे सामने कुछ चोटें है लेकिन हमारे पास बेहद अच्छी मेडिकल टीम है और वो खिलाड़ियों को इससे निकाल लेंगे। ताकि हम अपने सर्वश्रेष्ठ 11 मैदान पर उतारें।” बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज 28 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 28 फरवरी को हैमिल्टन, दूसरा मैच 8 मार्च को वेलिंगटन और आखिरी मैच 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

This post has already been read 16000 times!

Sharing this

Related posts