विशेषज्ञों ने टॉपर्स टिप्स से किया हौसलाफजाही, कहा : नियमित दो से तीन घंटा ही पढ़े पर ध्यान केंद्रित रखना जरूरी
टार्गेट, फ्रेशर्स और फाउंडेशन बैच के टेस्ट में सर्वाधिक अंक लाने वाले 27 विद्यार्थी हुए सम्मानित, तीन को मिला लैपटॉप
विद्यार्थियों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड परफॉर्मेंस पर झूमते नजर आये छात्र-छात्राएं
Ranchi: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थी अक्सर तनावग्रस्त हो जाते है. समय पर सिलेबस खत्म न कर पाने और प्रारंभिक स्तर के टेस्ट में अगर कम नंबर आ गये तो तनाव डबल. ऐसे में तैयारी के साथ पढ़ाई पूरी कैसे होगी और परीक्षा के प्रश्न तैयारी अनुरूप होंगे या नहीं, इसे लेकर मानसिक तनाव बढ़ता जाता है. बायोम इंस्टीट्यूट ने बच्चों की इसी मनोस्थिति को बदलने और उन्हें सकारात्मक माहौल देने के प्रयास से रविवार को ‘बायोम-फिएस्टा’ का आयोजन किया. पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक हाई सेक्रेंड्री स्कूल के सभागार में आयोजित बायोम फिएस्टा में इंस्टीट्यूट से नीट यूजी 2025 और नीट यूजी 2026 प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से दूर करना था. साथ ही पढ़ाई के बीच मनोरंजक माहौल देकर उनकी मनोस्थिति को बदलना था. ताकि, रिफ्रेश होकर विद्यार्थी दोबारा अपनी पढ़ाई में आत्मविश्वास के साथ जुट सके. साथ ही पढ़ाई के प्रति रुचि जगे और आने वाली परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
‘बायोम-फिएस्टा ’ में श्री चंदन झा, डीआइजी – एसआइबी स्पेशल ब्रांच (आइपीएस) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रकाश कुमार, कार्डियोलॉजिस्ट (रिम्स) और बायोम के एमडी पंकज सिंह उपस्थित हुए. पारंपरिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती व गणेश वंदना के साथ हुई. कार्यक्रम पर प्रकाश देते हुए बायोम इंस्टीट्यूट के एमडी पंकज सिंह ने कहा कि, परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहना जरूरी है. परीक्षा में बेहतर मनोस्थिति के साथ शामिल हो सके इसके लिए एक माह पहले तैयारी पूरी कर लेनी होगी. पढ़ाई को लेकर कठिन परिश्रम करना जितना जरूरी है, उतनी ही परीक्षा से पहले धैर्य, सकारात्मकता और आत्मविश्वास बनाये रखना जरूरी है. इससे एग्जाम हॉल में नर्वस होने की संभावना कम हो जाती है. विद्यार्थी जो 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे है, वे अपने कोर्स सिलेबस के साथ नीट यूजी के एग्जाम पैटर्न पर भी ध्यान दें. इससे दोनों परीक्षा की तैयारी एक साथ हो जायेगी.
This post has already been read 57 times!