नवाचार एवं अन्वेषण प्रतियोगिता में डीएवी हेहल बना ओवरऑल चैम्पियन

दिनांक 07.11.2023 को संगम गार्डेन मोराबादी राँची में ‘इंटर स्कूल टेक्निकल बोनांजा’ यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट,जयपुर(राजस्थान)द्वारा इक्कीस विद्यालयों के तकरीबन 260 बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इनमें एडवांसिंग बिल्डिंग सेफ्टी, रूफ टॉप फैंस फोर फॉर्मर,अटल कृषि यंत्र एवं लाइफ डिटेक्टर इन डेब्रिस विषयों पर डीएवी हेहल के छात्रों ने मॉडल प्रस्तुत किए।क्योरिसिटी में विशाल कुमार चौबे ने प्रथम स्थान हासिल किया एवंअटल कृषि यंत्र मॉडल में रौनक केशरी को द्वितीय स्थान एवं पाइथागोरस स्टार में आर्यन पाठक को द्वितीय तथा पाइथागोरस प्रो में जय वल्लभ पाठक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इन छात्रों को इनकी बहुआयामी प्रतिभा के लिए संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र,मैडल ,ट्रॉफी एवं नकद राशि से पुरस्कृत भी किया गया।
प्रथम पुरस्कार राशि-₹7000/-
द्वितीय पुरस्कार राशि-₹3000/-
तृतीय पुरस्कार ₹2000/-
आज विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के मिश्रा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम किसी कार्य को तन्मयता और जिज्ञासा के साथ करते हैं,तो हमें इसके परिणाम भी आशातीत मिलते हैं।उन्होंने सभी छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि हमें अपने किसी भी कार्य में शत-प्रतिशत देने की आवश्यकता है, अच्छे परिणाम स्वतः ही आयेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के छात्रों ने अपने माता-पिता,शिक्षकों का मान बढ़ाया है।उन्होंने बच्चों को शुभकानाएं देते हुए कि आप सभी परिश्रम को अपना हथियार बनाएं और जीवन में वांछित सफलताओं को अर्जित करें।
इस प्रतियोगिता में डीएवी हेहल के 38 छात्रों ने
अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन विभिन्न संवर्गों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में शिक्षिका श्रीमती सरस्वती राय,शिक्षक श्री संतोष कुमार पंडा, शिक्षक श्री अरिंदम चटर्जी एवं श्री राजेश सिन्हा जी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

This post has already been read 2535 times!

Sharing this

Related posts