दस लाख का इनामी संतोष यादव रांची से घायल अवस्था मे गिरफ्तार

रांची। पीएलएफआई का कुख्‍‍‍‍‍यात संतोष यादव उर्फ़ टाइगर को घायल अवस्था मे पुलिस ने रांची में गिरफ़्तार किया है। उसके शरीर मे दो गोली लगी हुई हैं। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि उसकी गिरफ्तारी रांची में पन्डरा स्थित उसके घर से रविवार देर रात की गयी है। बताया जा रहा है कि गुमला के कामडारा मे पुलिस के साथ हुइ मुठभेड़ मे संतोष को गोली लगी थी और जंगल का फायदा उठा कर फरार हुआ था ।इलाज के लिये वह घर आया हुआ था।पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे रात मे घर से उठा कर रिम्स ले गयी है।इसके उपर भी 10 लाख का इनाम घोषित है। रिम्स के आईसीयू में वह एडमिट है। उल्‍लेखनीय है कि झारखंड के गुमला जिले में रविवार को पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी । मोर्चा संभालते हुए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गोलियों की बौछार कर दी थी। मुठभेड़ में पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया था और 2 ए के 47 और कई हथियार बरामद किये गये थे ।सुरक्षाबल आश्वस्त थे की उग्रवादी गोली लगने के बाद भागे है और इनको पकड़ने के लिये सर्च ऑपरेशन और चेकिंग भी चलाया जा रहा था।

This post has already been read 9187 times!

Sharing this

Related posts