डीजीपी आम जनता की समस्याओं को जानने के लिए करेंगे सभी जिलों का दौरा

रांची। राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा और आम जनता की समस्या को जानने के लिए डीजीपी अलग-अलग जिलों में दौरा करेंगे। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस संबंध में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह पुलिस थाना भी जायेंगे। जिलों की विजिट के दौरान वहां के कमजोर वर्गों, महिला और बच्चों के विरुद्ध अपराध एवं साइबर सुरक्षा के मामलों पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही इनके लंबित मामले की जानकारी लेंगे। मादक पदार्थो से संबंधित मामलों की स्थिति और अन्य गंभीर अपराधों पर नियंत्रण की भी समीक्षा करेंगे।
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि दस सितंबर को हर जिले में जनता दरबार लगेगा। इसे लेकर रोडमैप तैयार कर लिया गया है। आम जनता और पुलिस के बीच के गैप को खत्म करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा। इससे जनता में जागरुकता और बिना किसी डर भय के आम नागरिक पुलिस के साथ एक सुगम संबंध बनेगा। डीजीपी ने कहा कि जनता दरबार में छोटे-बड़े सभी प्रकार की शिकायतें सुनी जाएगी। इनमें गुमशुदा बच्चे, महिला के साथ गलत कार्य, अपराध, अवैध वसूली, पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दुर्व्यवहार जैसे मामले को लेकर शिकायत सुनी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डीजीपी ने एफआईआर दर्ज नहीं करने वाले थाना प्रभारी और टालमटोल करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसे लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रविवार को आदेश जारी किया था। जारी आदेश में कहा गया है कि आम जनता से दुर्व्यवहार और बदतमीजी करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। डीजीपी ने कहा कि विभिन्न सूत्रों से ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि झारखंड राज्य के अनेक जिलों में थाना प्रभारी और थाना के अन्य कर्मी विशेषकर मुंशी, आम जनता से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं और जनता की शिकायतों पर थाना में प्राप्ति रसीद भी नहीं देते हैं। इस वजह से भुक्तभोगी भटकते रहते हैं और उन्हें उचित न्याय नहीं मिल पाता है।

This post has already been read 353 times!

Sharing this

Related posts