राँची: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में आज से शुरू हुए दो- दिवसीय वार्षिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन ‘लाइफ केयर हॉस्पिटल,राँची’ के सहयोग से किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अंकुर थे,जिनका स्वागत विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका अजंता कुमारी ने सेप्लिंग (पौधा) भेंट कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
अपने संबोधन में डॉ.अंकुर ने कहा,“नेत्र हमारे सबसे बहुमूल्य अंग हैं। इनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मोबाइल का सीमित उपयोग करें और हरी सब्जियों एवं संतुलित आहार को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।”
विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस. के. मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि “उत्तम स्वास्थ्य ही सफलता की कुंजी है। स्वास्थ्य पर ध्यान देने से ही बच्चों का शैक्षणिक प्रदर्शन बेहतर हो सकता है।
शिविर के दौरान छात्रों के नेत्र और सामान्य स्वास्थ्य की जाँच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आवश्यक परामर्श और सुझाव प्रदान किए। इस अवसर पर अभिभावकों में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक ए. के. अमरेश,एन. के. दुबे,अनुपमा रानी, बुलबुल सतपति,सुषमा सिंहा,शालिनी प्रसाद और अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
यह शिविर न केवल स्वास्थ्य जाँच का माध्यम बना,बल्कि बच्चों और अभिभावकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी प्रयास भी सिद्ध हुआ।
This post has already been read 1657 times!