डी.ए.वी. नंदराज में 5 विद्यालयों के छात्रों ने गैस सिलेंडर एवं पटाखा में आग लगने पर बचना सीखा

Ranchi: झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के समग्र शिक्षा अभियान के तहत चयनित प्रशिक्षण स्थल ,डी. ए. वी.नंदराज पब्लिक स्कूल रांची में दिनांक 07-11-2023 को दीपावली में पटाखा एवम् गैस सिलेंडर में यदि कभी आाग लग जाए ; उससे संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया। आदेशानुसार इस कार्यक्रम में पांच विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को संलग्न कर प्रशिक्षण दिया गया; जिसमें डी. ए. वी.नंदराज पब्लिक स्कूल बरियातु के साथ मध्य विद्यालय बरियातु ,मध्य विद्यालय बुटी , रांची, उच्च विद्यालय बालक , बरियातु , +2 उच्च विद्यालय बालिका ,बरियातु और आर. टी. सी.उच्च विद्यालय, बुटी मोड़ रांची सम्मिलित थे। बच्चों ने इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण ए. डी. पी. ओ.रांची के निरक्षण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. अनन्त सिन्हा निदेशक ,देवकमल अस्पताल, श्री अशोक, प्रतिनिधि देवकमल तथा विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री रवि प्रकाश तिवारी , ए. एन. ओ. श्री शशिकांत एवम् अनेक शिक्षक -शिक्षिकावृंद उपस्थित थे ।

This post has already been read 2469 times!

Sharing this

Related posts