ठाकुरगांव के साईं मंदिर में 300 गरीबों को दिया गया कंबल

बुढ़मू : प्रखंड के ठाकुरगांव साईं मंदिर प्रांगण में मंगलवार को 300 गरीब और असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। समाजसेवा के उद्देश्य से यह कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी सह साईं सेवा ट्रस्ट के संयोजक स्व भुवनेश्वर पांडेय की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्प चढ़ाकर की गई। रांची के समाजसेवी अभय कुमार के सौजन्य से जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया गया। अवसर पर महाभंडारा का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर डॉ. शिव कुमार तिवारी, जयकुमार पांडेय, संजय सिन्हा, आनंद त्रिपाठी, उमाकांत पांडेय, वैद्यनाथ ठाकुर, शंकर साहू, सुरेश ठाकुर, भागीरथ महतो, पंडित अजय मिश्रा, पंडित विनोद पाठक आदि शामिल थे।

This post has already been read 104 times!

Sharing this

Related posts