रामगढ़। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि झारखंडी ना तो बटेंगे ना टूटेंगे, वोट से सबको कूटेंगे। साथ ही कहा कि गरीबों और आदिवासियों का जिस पर आशीर्वाद है, उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता।
हेमंत सोरेन ने कहा कि यह व्यापारी लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई में फूट डालकर झारखंड के जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं लेकिन व्यापारियों की फितरत है सिर्फ लेने की, देने की नहीं। आज एक बार फिर झारखंड में अबुआ सरकार बनाने की जरूरत है। वे मंगलवार को रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
बेटियों, बुजुर्गों, किसानों और महिलाओं को दी गई राहत
हेमंत सोरेन ने कहा कि जब उनकी सरकार बनी तो ढाई साल कोरोना खा गया। बचे हुए ढाई वर्षो में उन्होंने बेटियों, बुजुर्गों और महिलाओं को पूरी राहत देने की कोशिश की है। सावित्रीबाई फुले योजना के तहत बच्चियों को शिक्षा का ध्यान रखा गया। बुजुर्गों और महिलाओं को पेंशन दिया गया। कोरोना काल में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देने वाली माता बहनों को मईया सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये हर महीने दिया जा रहा है। यदि फिर उनकी सरकार बनी तो अगले 5 सालों में ₹100000 सीधे उनके खातों में भेजा जाएगा। गरीबों को राहत देने के लिए उनका बकाया बिजली बिल माफ किया गया। किसानों के दो लाख रुपये तक के ऋण की माफी की गई है। आज हम हक से जनता से वोट मांगने आए हैं।
गिद्ध की तरह झारखंड में मंडरा रहे एनडीए के नेता
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनडीए के नेताओं को गिद्ध की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि वे यहां जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री यहां आदिवासियों की हालत पर बयान दे रहे हैं जबकि उनके प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जंगल और जमीन व्यापारियों के हाथों में थमा दिया। झारखंड में भी खनिज संपदा की लूट मचाने के लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आज 500 में गैस सिलेंडर देने की बात कही जा रही है। उनकी ही सरकार यूपी, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, उड़ीसा में है, वहां वह किसी को नहीं दे रहे। केंद्र सरकार पूरी व्यापारियों की पार्टी है। झूठ बोलकर लोगों को ठगने का काम करते हैं।
ऐसी सरकार चुनिए कि सुरक्षित रहे बेटी, रोटी और माटी
हेमंत सोरेन ने बेटी, रोटी और माटी को सुरक्षित रखने के लिए अबुआ सरकार चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की पार्टी बेटी बचाने को कहेगी और वही चुरा लेगी। रोटी बचाने की बात करेंगे और थाली से रोटी छीन लेंगे लेकिन अबुआ सरकार रहेगी तो बेटी, रोटी, माटी सब बचेगा।
This post has already been read 1646 times!