रांची। झारखंड हाई कोर्ट में पूर्व मंत्री और पारा टीचर मनोज कुमार हत्याकांड के दोषी एनोस एक्का की जमानत को गुरुवार को चुनौती दी गई है। मृतक के भाई और केस के सूचक संजय कुमार ने हाई कोर्ट में अपने अधिवक्ता अभय मिश्रा के माध्यम से क्रिमिनल मिसलिनियस पिटीशन (सीआरएमपी) दाखिल कर कोर्ट से यह गुहार लगायी है कि एनोस एक्का की जमानत रद्द की जाए।
याचिका में संजय कुमार ने कहा है कि एनोस एक्का को हाई कोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा करेंगे और गवाहों को परेशान नहीं करेंगे लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। साथ ही इस केस से जुड़े एक गवाह पर पीएलएफआई उग्रवादियों ने हमला कर दिया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में एनोस एक्का को पारा टीचर मनोज कुमार की हत्या में दोषी करार दिया गया था। वर्ष 2019 में उन्हें हाई कोर्ट से बेल मिली थी।
This post has already been read 2476 times!