Ranchi: जी डी गोयनका विद्यालय के परिसर में आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । यह कवि सम्मेलन कविता द्वारा भाव की अभिव्यक्ति के साथ-साथ अंतर सदन प्रतियोगिता भी थी। साहित्य क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हस्ती डॉक्टर कमल कुमार बोस और श्री राकेश रमण आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस कवि सम्मेलन में सभी छात्रों ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की।कक्षा तीन से पांच तक में विवेकानंद तथा कक्षा छह से आठ तक में टेरेसा हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अतिथिगणों ने छात्रों को उनके कविता लेखन के लिए सराहा तथा कविता लेखन में भाषा, शैली और भावाभिव्यक्ति के विषय में जानकारी प्रदान की। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा-कविता न केवल भाव की अभिव्यक्ति है ,अपितु मनुष्य को समाज और संस्कृति दोनों से जोड़ने का कार्य करती है। कविता लेखन से छात्रों के अंदर सृजनात्मक क्षमता उत्पन्न होती है । विद्यालय के उपनिदेशक अमन सिंह ने कवि सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कविता लिखने वाले और पाठक दोनों के अंदर भी रचनात्मकता उत्पन्न करती है।
This post has already been read 543 times!