जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में द्वितीय इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप सह योग उत्सव कार्यक्रम 2024 का हुआ आगाज।

Ranchi: शनिवार को नामकुम रोड स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में नटराज योग संस्थान, जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय इंटर स्कूल योगा चैंपियनशिप सह योग उत्सव 2024 का उदघाटन धूम धाम से किया गया।
इस अवसर पर जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल एवं नटराज योग संस्थान के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन मदन सिंह, वाइस चेयरमैन अमन सिंह एवं डी ए वी नीरजा सहाय के प्राचार्या किरण यादव जी ने संयुक्त रूप से किया।
वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो राजीव अस्थाना, प्रो बी आर सोनी,अंकुरण हॉस्पिटल के चीफ़ डायरेक्टर डॉ राज नारायण साहू , जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्र।चार्य सह आयोजन समिति के ऑर्गनाइजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार, आयोजन सचिव सह रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, नटराज योग संस्थान के निदेशक आर्य प्रहलाद भगत , गुरुकुल शिक्षा के निदेशक सूरज प्रसाद जी मौजूद थे।
इस योग उत्सव 2024 प्रतियोगिता में योगासन, स्पीच, क्विज, पेंटिंग आदि कई प्रतियोगिताओं में कई स्कूल के बच्चे ओर बच्चियां भाग लिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संचालिका सुषमा कुमारी, योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तकनीकी पदाधिकारी डॉ एस के घोषाल, प्रशांत सिंह, चैताली मुखर्जी, चंदू कुमार, सोनाली सरकार, शंकर राणा, पूजा सिंह, अम्या अंशु, राहुल कुमार, सुजीत कुमार, अजय कुमार, मधु शर्मा, कृतिका जोशी, रैना,ममता कुमारी सहित देवाशीष, अतिथि एवं अर्जुन आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 195 times!

Sharing this

Related posts