जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए विशेष शिविर आयोजित

चान्हो: चान्हो प्रखंड के मुरतो पंचायत के मेलानी गांव में ग्रामीणों के बीच विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, नल योजना, मनरेगा, मुख्य मंत्री मैया सम्मान योजना, सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई और ग्रामीणों से योजनाओं के लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से आवेदन लिये गये, वहीं इस दौरान अधिकारियों के समक्ष गाँव में आवागमन को लेकर पी सी सी पथ निर्माण सुनिश्चित करने, निचले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए पक्की नाली निर्माण करने, की मांग की, अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया, और उनकी समस्याओं का समाधान यथा संभव करने का आश्वासन भी दिया गया, साथ ही गांव के मुस्लिम कब्रिस्तान की घेराबंदी, पेयजलापूर्ति के लिए जलमीनार निर्माण के लिए जमीन की मापी भी की गयी, मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुशवी कुमारी, जेएसएलपीएस के एफटीसी वेरॉनिका कुमारी, बी आर पी शशि कुमार, सहायक अभियन्ता रोहित कुमार, कनीय अभियन्ता विवेक कुमार, बी एफ टी गंदरु उरांव, रोजगार सेवक यूसुफ अंसारी, राम रतन उरांव, वार्ड सदस्य सविता देवी, लतीफ अंसारी, अफरोज अंसारी के अलावे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

This post has already been read 2646 times!

Sharing this

Related posts