रांची। रांची के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन स्थित कडरू बगीचा टोली में 12वीं की छात्रा साइमा अख्तर ने सोमवार को फंखे से द़ुपट्टे के सहारे लटकर खुदकुशी कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतक के पिता जावेद अख्तर ने पुलिस को बताया कि साइमा परीक्षा को लेकर टेंशन में थी, इसलिए उसने खुदकुशी कर ली। छात्रा ने जब जब खुदकुशी की तब परिजन घर में पर मौजूद नहीं थे। पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज किया है।
This post has already been read 2895 times!