छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी। कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत राज्य के कुछ मंत्रियों और शीर्ष नेताओं के नाम शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम निम्नलिखित हैं।

पाटन-भूपेश बघेल

अंबिकापुर-टीएस सिंह देव

-सीतापुर (एसटी) – अमरजीत भगत

खुर्सिया-उमेश पटेल

कोरबा-जयसिंह अग्रवाल

सक्ती- डॉ चरणदास महंत

आरंग (अजा)- डॉ. शिवकुमार डेहरिया।

डोंडेलोहारा (एसटी) – सुश्री अनिला वुल्फ।

दुर्ग ग्रामीण – ताम्रधोज साहू

साजा- रविंदर चौधरी

नवागढ़ (अ.जा.)- गुरु रूद्र कुमार

पंडरिया – नील कंठ चंद्रवंशी

कुरोधा।मुहम्मद अकबर

खैरागढ़-श्रीमती यशोदा वर्मा

डोंगरगढ़ (अ.जा.)-श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल

राजनांदगांव – गिरीश देवांगन

डोंगरगांव – दिलेश्वर साहू

खोजी – भोलाराम साहू

मोहला-मानपुर (एसटी) – अंदरशाह मंडावी

अंतागढ़ (एसटी) – रूप सिंह पोटाई

भानुप्रतापुर (अजजा)-श्रीमती सावित्री मंडावी

कनिकर (एसटी) – शंकर धारवा

केशकाल (अजजा) – संतराम नीतम

कोंडागांव (एसटी) – मोहनलाल मरकाम

नारायणपुर (एसटी) – चंदन कश्यप

बस्तर (एसटी) – लखेश्वर बघेल

चित्रकोट (ST) – दीपक बिज

दंतेवाड़ा (एसटी) – के चविंदर महेंद्र कर्मा

बीजापुर (एसटी) – विक्रम मंडावी

कोंटा (एसटी) – कवासी लकमा

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

This post has already been read 5803 times!

Sharing this

Related posts