गौ सेवा आयोग तुष्टिकरण की राजनीति न करें :संजय पोद्दार

Ranchi : श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने झारखंड गौ सेवा आयोग से तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड गौ सेवा आयोग की बैठक में गौर रक्षा के नाम पर अराजकता नहीं फैलाने की बात की है गौ रक्षा के नाम पर अराजकता फैलाने का अधिकार किसी को नहीं यह स्वागत योग है परंतु इसमें कहीं ना कहीं तुष्टिकरण की बु नजर आती है गौ सेवा आयोग को पता होना चाहिए कि झारखंड में गौ हत्या 2015 से प्रतिबंध है उसके बावजूद भी झारखंड में प्रतिदिन 500 से ज्यादा गए काटे जाते हैं और यही नहीं यहां से गौ और चीन तक ट्रक में भरकर भेजा जाता है इस पर आयोग को बताना चाहिए की गाय माता की हत्या पर कैसे रोक लगाई जाएगी इस पर क्या कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस पर भी स्थिति आयोग को स्पष्ट करना चाहिए साथ ही झारखंड में गौ तस्करी चरम पर है झारखंड के संथाल परगना इसका मुख्य केंद्र बिंदु है संथाल परगना से हजारों की संख्या में गाय को गंगा नदी में बहाकर बांग्लादेश तक भेजा जाता है संथाल परगना का मुख्य व्यापार है पशु तस्करी 25 करोड़ से अधिक का हर हफ्ते का कारोबार है गौ तस्करी प्रशासन की मिली भगत से यह धंधा फल फूल रहा है करोड़ों रुपया की उगाई हर महीने होती है जो पूरे सिस्टम को दिया जाता है जरा आयोग बताएं कि गो तस्करी और गौ हत्या पर क्या उनकी मनसा है और इसे कैसे रोका जाएगा मंडल गौ सेवा आयोग गौ माता की रक्षा कैसे करें इस पर योजना बनाए उनका स्वागत है परंतु तुष्टिकरण की राजनीति का विरोध है

This post has already been read 4464 times!

Sharing this

Related posts