गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में झारखंड में कांग्रेस सुदृढ़ होगी: रमेश उरांव

ओरमांझी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह खिजरी विधायक के सलाहकार रमेश उरांव ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और झारखंड के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर के कुशल मार्गदर्शन में झारखंड में कांग्रेस पार्टी की स्थिति और भी अधिक मजबूत होगी। श्री उरांव ने कहा कि श्री मीर के नेतृत्व में हम कांग्रेस के विचारधारा को जमीनी स्तर पर आम लोगों के बीच कहीं अधिक प्रभावी रूप में पहुंचा पाएंगे। और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी कहीं अधिक बेहतर सामंजस्य के साथ आम मतदाताओं के बीच में अपनी छवि के साथ ही अपने वैचारिक आधार को और भी ज्यादा प्रभावी बनाएगी। झारखंड प्रभारी नियुक्त होने के पश्चात पहली बार झारखंड आए श्री मीर का राजधानी के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर श्री उरांव के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों के पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से टाना भगत का दल भी मौजूद था। जिन्होंने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र करतल ध्वनि के साथ श्री मीर का अभिनंदन किया। उन्होंने सभी नेताओं को आश्वासन दिए।आप सभी से मिलकर मुझे खुशी लगा और आप लोग की हर समस्या को हम सुनेंगे। और संगठन को मजबूती करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे, किशोर नाथ सहदेव, डॉक्टर राजेश गुप्ता,एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

This post has already been read 3178 times!

Sharing this

Related posts