खतियान विसंगति से परेशान चिक बड़ाइक समाज, राज्यपाल से समाधान की मांग

रांची। चिक बड़ाइक समन्वय समिति के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात की और खतियान में नाम दर्जीकरण की विसंगति को लेकर अपनी समस्या रखी।
शिष्टमंडल ने राज्यपाल को बताया कि कहीं चिक, कहीं बड़ाइक और कहीं चिक बड़ाइक दर्ज है, जबकि ये तीनों एक ही समुदाय से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि चिक बड़ाइक को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया गया है, लेकिन इस भ्रम की वजह से खतियान में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे भूमि सुरक्षा प्रभावित हो रही है।समिति ने राज्यपाल से इस विसंगति को दूर करने और जरूरी पहल करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए।

This post has already been read 269 times!

Sharing this

Related posts