रांची। राज्य सरकार ने 25 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस त्योहार को देखते हुए राज्यकर्मियों को दिसंबर माह का वेतन 21 दिसंबर गुरुवार से ही देने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय, विधानसभा सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय, झारखंड सचिवालय के अधिकारियों कर्मियों को वेतन देने के लिए कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दे दिए गए हैं। झारखंड हाई कोर्ट के महानिबंधक ने इस संबंध में 11 दिसंबर को राज्य सरकार को पत्र लिखा था और क्रिसमस त्योहार को देखते हुए अग्रिम वेतन भुगतान करने का अनुरोध किया था।
This post has already been read 4492 times!