Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और विश्वविख्यात हॉकी खिलाड़ी रहे मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए विवि के प्रभारी कुलपति माननीय श्री वी. के. डांडीन ने खेल को स्वस्थ तन और मन का प्रतीक बताते हुए सभी लोगों को इससे जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने देश में खेल से संबंधित कई पुरस्कारों का जिक्र करते हुए विवि में भी इसी तरह के पुरस्कारों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कुलसचिव डॉ. वी. के. सिंह ने विवि में खेलों से संबंधित विभिन्न स्पर्धाओं के आयोजन पर जोर दिया, जिससे विद्यार्थियों में टीम स्पिरिट और नेतृत्व कौशल का विकास किया जा सके।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. अशोक अस्थाना और धन्यवाद भाषण सुभाष शाहदेव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरोही आनंद ने किया।
इस अवसर पर डॉ. सुभानी बाड़ा, डॉ. नीलिमा पाठक, डॉ. हरिबाबू शुक्ला, डॉ. संदीप, डॉ. आर. एम. झा, डॉ. पंकज गोस्वामी एवं अन्यान्य शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित हुए।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री बिजय कुमार दलान, माननीय डायरेक्टर जनरल प्रो. गोपाल पाठक
और माननीय सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
This post has already been read 672 times!