कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चों एवं कोरोना वारियर्स के साथ 51 वा स्थापना दिवस मनाया। विदित हो कि आज 51 वे स्थापना दिवस पर सबसे पहले जरूरत मंद बच्चो को कॉपी, पेंसिल , रबर , कटर, चॉक्लेट दिया गया। उसके बाद कोरोना वारियर्स के रूप में सफाई कर्मचारियों को सर्टिफिकेट एवं एन.एस.यू.आई किट दे कर सम्मानित किया गया।
एन.एस.यू.आई किट में मास्क, सनेटीज़र, ब्रेड, लस्सी, बिस्कुट, मिक्सचर, पानी बोतल सभी को दिया गया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि कहा कि एनएसयूआई लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिपेक्षता को मानने वाला संगठन है। संगठन बिना कोई जाति या धर्म देखे छात्र और समाजिक हितों के लिए काम करता है। संगठन छात्र एवं समाज हितों के लिए हमेशा तत्परता से काम करता आया है और आगे भी करता रहेगा। मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदनां, युवराज सिंह, विकास दुबे, आकाश कुमार, अमन यादव, आकाश रजवार मौजूद थे।
और समाचार और विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
हमारे youtube चैनल में देखे और भी खबरे (लिंक पर क्लिक करे)
https://www.youtube.com/channel/UCyUJTV1aAuT_Gk9f0i4-Zfw
This post has already been read 13356 times!