उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक का किया गया आयोजन

Deoghar: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता मेें आज दिनांक 17.01.2024 को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का अयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व मुख्य कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ हीं गणतंत्र दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु झंडोतोलन का समय, प्रभात फेरी, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने गणतंत्र दिवस की विभिन्न तैयारियों के अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न कार्यों के आयोजन करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने के0के0एन0 स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के अलावा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अलावा वीर शहीदों एवं महान स्वतंत्रा सेनानियों के प्रतिमा की साफ-सफाई के अलावा विशेष स्वच्छता अभियान आयोजन कराने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह आयोजित होने वाली प्रभात फेरी एवं संध्या बेला में आयोजित होने वाली देशभक्ति पर आधारित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय श्रावणी मेला के अलावा जिले मेें विभिन्न क्षेत्रों (शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्तदान आदि) में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे उपायुक्त ने बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित करने के अलावा मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सभी कार्यो को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ0 ताराचन्द, नगर आयुक्त श्री योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, गोपनीय शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, ट्रैफिक डीएसपी, सार्जेण्ट मेजर, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक, देवघर, देवघर कॉलेज, प्राचार्य, राम कृष्ण मिशन, देवघर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, सदस्य व कर्मी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 3989 times!

Sharing this

Related posts