ईडी ने अलग-अलग मामलों में करोड़ों की संपत्ति की अटैच

रांची। ईडी ने अलग-अलग जगह झारखंड में करोड़ों की संपत्ति गुरुवार को अटैच की है। ईडी सूत्रों के अनुसार संजीवनी बिल्डकॉन मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन के कई अचल संपत्ति को अटैच किया है। इस कार्रवाई में जमीन घर और बैंक अकाउंट भी अटैच किये गए है। लगभग 3. 10 करोड़ की संपत्ति को फिलहाल अटैच किया है। ईडी सूत्रों के अनुसार संजीवनी बिल्डकॉन मामले पर कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन की कुल 11 प्रॉपर्टी को अटैच किया है। इनमें 10 प्रॉपर्टी रांची के कांके बरियातू और अरगोड़ा क्षेत्र में है। इसके मालिक श्याम किशोर गुप्ता और अनामिका नंदी है। ईडी ने संजीवनी बिल्डकॉन के 1. 5 4 करोड़ रुपए के बैंक अकाउंट और ग्यारह प्रॉपर्टी की कीमत कुल 1.56 करोड़ रुपए को अटैच किया है। साथ ही झारखंड इस्पात लिमिटेड की 25 एकड़ जमीन को रामगढ़ में अटैच किया है। इसके अलावा ईडी ने रांची के व्यवसाई अमित सरावगी, स्वाति सरावगी पर 25 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।

This post has already been read 10862 times!

Sharing this

Related posts