रांची। राजधानी रांची में चार दिन बाद शहर में शहनाई की गूंज थम जाएगी। इस वर्ष 15 दिसंबर तक विवाह के चार लग्न ही बचे हैं। इनमें 11, 13, 14 और 15 दिसंबर को सैकड़ों शादियां होंगी।
टेंट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन कुणाल अजमानी ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष शादी के लग्न ज्यादा होने से टेंट-डेकोरेटर की डिमांड भी अधिक थी। उन्होंने कहा कि शहर में बैंक्वेट हॉल ज्यादा हो गए हैं और इनकी मांग भी टेंट हाउस से ज्यादा है। रांची में करीब 200 से 250 टेंट हाउस हैं और सभी चारों दिन बुक हैं। शहर में रोजाना हजारों शादियां हो रही हैं।
झारखंड चैंबर के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवजोत अलंग ने कहा कि शहर में करीब 100 बैंक्वेट हॉल हैं। इनकी बुकिंग महीनों पहले से शुरू हो जाती है। इस चार दिनों में लगभग सभी हॉल बुक हैं। हालांकि, मई-जून में शादियों के लिए बैंक्वेट हॉल की कम बुकिंग थी लेकिन नवंबर से लेकर दिसंबर तक ज्यादा बुकिंग रही।
एलएनबी कैटरर्स के प्रकाश नाहटा ने कहा कि कैटरिंग का मार्केट इस वर्ष अच्छा रहा। यहां तो हजारों केटरर हैं। ऐसे में सभी के पास 2 से 4 शादियों तक की बुकिंग है।
पंडित मनोज पांडेय ने कहा कि 16 दिसंबर को मूल नक्षत्र और धनु राशि में सूर्य दिन के 7.29 बजे प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद खरमास प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान एक महीने तक मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। इसके बाद 14 जनवरी, 2025 को सूर्य मकर राशि में दिन के 2.48 बजे प्रवेश करेंगे। इसी के साथ खरमास समाप्त हो जाएगा और 16 जनवरी से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
This post has already been read 97 times!