आरपीएफ ने शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टाटीसिलवे स्टेशन से शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के भोजपुर निवासी ओम नारायण राय और बिहार के पटना निवासी सिराज कुमार शामिल हैं।
एएसआई एके सिंह ने गुरुवार को बताया कि रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब की धड़पकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में टाटीसिलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के आगमन पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को बैग के साथ कुछ भारी चीज लेकर उक्त ट्रेन मे चढ़ते देखा। संदेह होने पर दोनों को हिरासत में लिया गया और उनके बैग की जांच की गई। जांच के क्रम में शराब की 23 बोतल और 10 केन बियर बरामद की। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत 23 हजार 600 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि उक्त शराब रांची बाजार से खरीदी थी और बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने जा रहे थे। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपितों और जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।

This post has already been read 574 times!

Sharing this

Related posts