आरपीएफ ने अवैध बियर के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) हटिया ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से एक आरोपित को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम नीतीश कुमार (24) बताया गया । वह बिहार के नवादा का रहने वाला है।
गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार रांची के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों मे तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ पोस्ट हटिया और आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक व्यक्ति को भारी भरकम बैग के साथ संदेहास्पद अवस्था में बैठे देखा। जांच करने पर उसके बैग से 24 बियर की बोतल बरामद की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि ट्रेन से ले जाकर उन बोतलों को बिहार मे अधिक मूल्यों पर बेचना था।

This post has already been read 1867 times!

Sharing this

Related posts