नई दिल्ली। संगीतकार रोचक कोहली ने गायक-अभिनेता आयुष्मान खुराना की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। रोचक ने बताया, ‘आयुष्मान सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। अगर वह अपने काम से संतुष्ट नहीं हैं तो वह उसे फिर से करते हैं।’रोचक ने आयुष्मान के साथ ‘पानी दा रंग’, ‘साड्डी गली’ जैसे कई गानों में काम किया है। हाल ही में दोनों कलाकारों में फिल्म ‘बधाई हो’ में भी साथ काम किया था। आयुष्मान के साथ काम करने के बारे में रोचक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग हमारे काम से प्यार करते हैं क्योंकि हम दोनों को एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद है। आयुष्मान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह खुले दिमाग से मेरे पास आते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह यह नहीं जताते कि वह संगीत भी जानते हैं या वह मुख्य अभिनेता हैं। वह एक शानदार गायक है क्योंकि वह वास्तव में अच्छी तरह से अभिव्यक्त करते हैं।’
This post has already been read 6232 times!