वाशिंगटन। उत्तरी कोरिया ने अपने आणविक हथियार नष्ट किए जाने का संकल्प लिया है। यह दावा अमेरिकी विशेष दूत स्टीफन बीगन ने किया है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोंपियो पिछले साल अक्टूबर में जिस समय उत्तरी कोरिया के दौरे पर थे, उत्तरी कोरिया ने यह संकल्प दोहराया था। उन्होंने कहा कि उत्तरी कोरिया को नए सिरे से बातचीत और किसी समझौते से पूर्व अपने आणविक हथियारों की सूची थमानी होगी। इस बीच, गुरुवार को ओवल आफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इस दिशा में भारी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही उत्तरी कोरियाई शासक किम जोंग उन से दूसरी शिखर वार्ता की तिथियां और स्थान घोषित करेंगे। पहली शिखर वार्ता सिंगापुर में हुई थी। बीगन ने यह भी कहा कि ट्रम्प उत्तरी कोरिया से युद्ध नहीं चाहते। वह जल्द से जल्द शांति चाहते हैं।
This post has already been read 5872 times!